Tuesday, 19 September 2017

न में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आतंकी संगठन ‘जमात-उद-दावा’ के सरगना हाफ़िज़ सईद ने भी इस बार चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसी सिलसिले में उन्होंने कल अपनी पार्टी का घोषणा-पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा-पत्र में वादा किया गया है कि “अगर उनकी सरकार आती है, पाकिस्तान में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा, और हर हाथ को काम (AK-47) दिया जाएगा। ये योजना देश में हमेशा चालू रहेगी, और जो भी इसके तहत काम मांगेगा उसे तुरंत AK-47 पकड़ा के काम पर लगा दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment